मुरैना. बॉर्डर पर लगे परिवहन नाके समाप्त होने पर परिवहन विभाग द्वारा हाइवे पर पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। यहां स्थिति यह है कि परिवहन के जिम्मेदार लोकल के वाहनों को नहीं पकड़ते और पकडऩे का प्रयास करते हैं तो विरोध के चलते छोडऩे पड़ते इसलिए बाहरी प्रांत के वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। चालकों ने कहा कि जिस तरह म प्र में कई जगह वसूली की जा रही है, ऐसी अन्य किसी प्रांत में नहीं हैं। वसूली को लेकर चालक बेहद परेशान दिखे। यहां बता दें कि संभागीय उडऩ दस्ता द्वारा रोजाना दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक हाइवे किनारे पॉइंट लगाया जाता है। वाहनों की चेकिंग की जाती है। संभागीय उडऩदस्ता प्रभारी प्रवीण नाहर अपने अधीनस्थ स्टाफ के मौके पर मौजूद रहते हैं। हाइवे पर ज्यादातर बाहरी प्रांत के वाहनों का चालान काटा जा रहा है, वह भी वाहन में कोई भी कमी हो, सीधे पांच हजार की सीएफ काटा जा रहा है। खास बात यह है कि परिवहन विभाग के जिम्मेदार लोकल की गाडिय़ों को नहीं पकड़ रहे, शुक्रवार को दो वाहन पकड़े भी उनको लेकर पॉइंट पर विरोध प्रदर्शन कर दिया। गाडिय़ों को छुड़वाने के लिए लोकल एक व्यक्ति द्वारा उडऩदस्ता दल को काफी खरी खोटी सुनाई फिर भी स्टाफ उसको समझाता हुआ नजर आया। ऐसा लग रहा था कि सामने वाले पर स्टाफ की कोई पोल थी इसलिए वह चुपचाप उसकी सुनता रहा और अंतत: उक्त व्यक्ति के संपर्क की पकड़ी गई लोकल की दो गाडिय़ों को उडऩदस्ता को छोडऩी पड़ी तब मामला शांत हुआ। प्रभारी ग्वालियर और स्टाफ मुरैना से पहुंचता है चेकिंग पॉइंट पर बानमोर मेें हाइवे पर रोजाना चेकिंग होती है। यहां प्रभारी प्रवीण नाहर व एक महिला कास्टेबल अपनी प्राइवेट गाडिय़ों से ग्वालियर और अधीनस्थ स्टाफ मुरैना से दो अनुबंधित गाडिय़ों से मौके पर पहुंचता है। चेकिंग के बाद प्रभारी ग्वालियर और अधीनस्थ स्टाफ दोनों गाडिय़ों से मुरैना वापस हो जाता है। यह रोजाना का रुटीन है। एक गाड़ी में दो कुर्सी व टेबिल भी रहता ैहै जो चेकिंग पॉइंट रखे रहते हैं। चालक बोले: म प्र जैसी वसूली किसी अन्य प्रांत में नहीं
शहर की खबरें:
Hindi News / Morena / विरोध प्रदर्शन के चलते लोकल की गाडिय़ां छोड़ी, बाहरी प्रदेश के वाहनों के काटे चालान