मोरेना

बारिश से खेतों में लगी मावठ, खिले किसानों के चेहरे, जिले भर में 5.8 मिमी बारिश

– न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मवासी पुरा, रामनगर, उत्तमपुरा, तुस्सीपुरा सहित केशव कॉलोनी में रात भर बंद रही रही बिजली सप्लाई

मोरेनाDec 29, 2024 / 04:23 pm

Ashok Sharma

मुरैना. अचानक आए मौसम में बदलाव के बाद रात भर रुक रुककर बारिश होने से खेतों में मावठ लगी और किसानों के चेहरे खिल उठे। वहीं बेमौसम बारिश से शहर की बिजली सप्लाई ठप हो गई। कई बस्तियों में तार टूटने, केबिल जलने और लाइन फाल्ट होने से रात भर बिजली गुल रही।
यहां बता दें कि शुक्रवार की रात नौ बजे तेज बारिश हुई जो दस बजे चली। उसके बाद कुछ समय तक बारिश बंद हुई्र और रात 12 बजे से फिर रात भर रुक रुककर बारिश होती रही है। शनिवार की सुबह छह बजे बंूदाबांदी के बाद बारिश थम गई। लेकिन दिन भर बादल छाए रहे। इस समय फसल की बारिश किसानों के लिए मावठ के सामन है। क्योंकि किसानों के ऐसे खेत जो ऊंचे नीचे हैं, जहां किसी श्रोत से पानी नहीं पहुंच पाता, वहां के खेतों में खड़ी फसल के लिए यह बारिश किसी अमृत से कम नहीं हैं। जिले भर में 5.8 मिमी बारिश हुई है। बादल छाए रहने से रात दिन का तापमान बढ़ गया है। रात का 12.5 और दिन का 23 डिग्री सेल्सियस तापमान हो गया है। जिससे ठंडक गम हुई लेकिन शीत लहर चल रही है। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार आगामी 24 घंटे बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है।
बारिश से ठप रही कई बस्तियों की बिजली सप्लाई
बिजली कंपनी द्वारा साल में कई बार मेंटीनेंस के नाम पर बड़ी राशि खर्च की जाती है, उसके बाद भी रात को हुई हल्की बारिश से शहर की कई बस्तियों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। कहीं केबिल जलने, कहीं तार टूटने और फाल्ट होने से बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कृषि विज्ञान केन्द्र की पीछे वाली बस्ती में रात भर बिजली गुल रही। काशीपुरा नई बस्ती, उत्तमपुरा, मवासी पुरा, रामनगर, सुभाष नगर, तुस्सीपुरा के कुछ एरिया में रात भर बिजली सप्लाई ठप रही। वहीं केशव कॉलोनी में के एस स्कूल वाली गली में तार टूट गए जो सुबह जोड़े गए, तब बिजली सप्लाई कुछ समय के लिए शुरू हुई और फिर चली गई जो दोपहर बाद वापस हुई। इसी तरह जनपद पंचायत परिसर में लगे पानी के बोर की केबिल जल गई जिसके चलते एम एस रोड और जनपद के पीछे बस्ती में पानी सप्लाई ठप रही, जो दोपहर बाद सहायक प्रबंधक सद्दाम खान के प्रयासों से दुरस्त हो सकी, तब पानी सप्लाई शुरू हुई। इसी तरह माधौपुरा सहित अन्य कई बस्तियों में भी रात को कई बार बिजली आती जाती रही।
शहर की बस्तियों में भरा पानी
बारिश से शहर की कई बस्तियों में पानी भर गया। इसका कारण हैं कि ज्यादातर नाले व नालियों के कनेक्शन सीवर लाइन से कनेक्ट कर दिए और जो नाले व नालियां हैं, उनकी प्रोपर सफाई नहीं हो रही, इसलिए पानी सडक़ पर भर रहा है। शहर के दत्तपुरा की सब्जी मंडी में जल निकास की कोई सुविधा न होने से परिसर में जल भराव व कीचड़ का शहरवासियों और दुकानदारों को सामना करना पड़ रहा है। यहां पहले से कचरे के ढेर लगे हैं जिससे गंदगी पसर रही है।
कथन

Hindi News / Morena / बारिश से खेतों में लगी मावठ, खिले किसानों के चेहरे, जिले भर में 5.8 मिमी बारिश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.