मुरैना. कृषि उपज मंडी मुरैना के परिसर में बुधवार की सुबह धान की बोली के दौरान किसान ने विवाद कर दिया और उसके साथ और किसान एकत्रित होकर आए, मंडी में हंगामा कर दिया। उन्होंने धान के साथ गेंहू की बोली भी नहीं लगने दी। व्यापारियों ने आक्रोशित होकर खरीद बंद कर दी। सूचना मिलने पर मंडी परिसर पुलिस छाबनी में तब्दील हो गया। करीब साढ़े तीन घंटे बाद धान व गेंहू की बोली शुरू हो सकी। जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी परिसर में बुधवार की सुबह ११ बजे जैसे ही धान की बोली लगी, तभी रते का पुरा जिला भिंड के दो किसान आए और व्यापारी रघुवीर मावई अजय ट्रेडर्स से बोले कि पहले हमको पर्ची दो, व्यापारी ने कहा कि जब आपका नंबर आएगा तब पर्ची मिल जाएगी, तब तक आप अपने वाहन पर पहुंच जाओ, इसी बात पर किसानों ने गालियां देना शुरू कर दी। उनके साथ कुछ और किसान भी एकत्रित हो गए और लाठी व डंडा लेकर हंगामा करने लगे। व्यापारियों ने जब धान की बोली रोककर बाजरा की बोली लगाने का प्रयास किया तो उपद्रवी तत्व वहां भी लाठी, डंडा लेकर पहुंच गए और उन्होंने बाजरा की खरीद भी बंद करवा दी। व्यापारियों ने आक्रोशित होकर धान व बाजरा की खरीद बंद कर दी। कुछ लोगों की हरकतों के चलते मंडी में आए सैकड़ों किसानों को परेशानी उठानी पड़ी। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आलोक परिहार, स्टेशन रोड थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार पुलिस फोर्स के साथ मंडी परिसर पहुंचे। हर स्थिति से निपटने बज्र वाहन भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस को देखकर उपद्रवी किसान मौके से भाग गए। पुलिस के समझाने व मंडी प्रशासन के हस्तक्षेप के चलते दोपहर करीब ढाई बजे धान व बाजरा की खरीद शुरू हो सकी। भिंड के किसान भी आ रहे हैं धान बेचने कृषि उपज मंडी में मुरैना के साथ- साथ भिंड व ग्वालियर के मिलावली क्षेत्र के किसान धान बेचने मुरैना मंडी आ रहे हैं। इसके पीछे का कारण यह बताया गया है कि भिंड के गोहद व ग्वालियर में धान की बिक्री होने के दो चार बाद भुगतान होता है जबकि मुरैना में किसान को नगद भुगतान किया जा रहा है। इसलिए रात से ही मंडी परिसर में धान की गाडिय़ों की लंबी लाइन लग जाती है। अधिकारी की गलत सूचना से भारी संख्या में पहुंचा पुलिस फोर्स कृषि उपज मंडी परिसर में इतना बड़ा विवाद नहीं था जिसके दो थानों का पुलिस फोर्स, बज्र वाहन की आवश्यकता थी। खबर है कि पुलिस की स्पेशल ब्रांच के एक जिम्मेदार अधिकारी ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को सीधे सूचना कर दी कि मंडी में झगड़ा हो गया है, एक का सिर फट गया है। उसके बाद अधिकारी हरकत में आए और झगड़े की गंभीर स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स व बज्र वाहन को भेजना पड़ा। ये कहना हैं इनका
शहर की खबरें:
Hindi News / Morena / कृषि मंडी में किसान व व्यापारी के बीच विवाद, हंगामा, साढ़े तीन घंटे बंद रही खरीद