ट्रांसपोट नगर के लिए 21 को फिर बैठक में मंथन, आखिर कब होगा विकास
– वर्ष 2012 में 45 करोड़ का हुआ था टेंडर, विकास पर खर्च किए जा चुके है 10 करोड़, पूर्व में तीन बार निगम बैठक में हो चुकी है विकास पर चर्चा
– शहर की महत्वपूर्ण योजना को लेकर गंभीर नहीं हैं निगम व प्रशासनिक अधिकारी
मुरैना. शहर के लिए अतिमहत्वपूर्ण ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण कवायद अब नए सिरे से की जा रही है। नगर निगम परिषद की बैठकों में मुद्दा उठा और महापौर, आयुक्त, पार्षदों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, उसके बाद भी यातायात नगर का निर्माण शुरू नहीं हो सका। नगर निगम परिषद की पिछली तीन बैठकों में यातायात नगर के निर्माण को लेकर प्रस्ताव रखा गया। उसमें इस बात पर चर्चा हुई कि पुराने ठेकेदार से कराना है कि नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया करानी हैं, इसको लेकर पिछली बैठक में तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार महापौर, सभापति, पार्षद, आयुक्त और अन्य अधिकारियों ने मौके मुआयना किया और उसके बाद यह तय हुआ था कि पुराने ठेकेदार जो भुगतान हो चुका है, उस राशि मूल राशि से कम करके नए सिरे से पुन: टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसको भी एक साल के करीब समय हो गया लेकिन आज तक काम शुरू हो सका है। अब फिर से 21 जनवरी को होने वाली नगर निगम परिषद की बैठक में यातायात नगर के निर्माण का मुद्दा रखा जाएगा। अब देखना यह है कि इस बार निर्माण को लेकर कोई कोई फाइनल स्थिति बनती है या फिर पूर्व की तरह समिति बनकर मामले को लटकाया जा सकता है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Morena / ट्रांसपोट नगर के लिए 21 को फिर बैठक में मंथन, आखिर कब होगा विकास