मुरैना. जीवाजी गंज स्थित किराना व्यापारी के साथ बड़े डिजीटल फ्रॉड का मामला प्रकाश में आया है। अज्ञात व्यक्ति ने व्यापारी के कागजों का दुरुपयोग कर 416 करोड़ का फर्जी तरीके से ट्रांजैक्शन किया है। व्यापारी सुनील कुमार गोयल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुरैना व सिटी कोतवाली थाने में आवेदन देकर फ्रॉड करने वाले व्यक्ति की पहचान कर, उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्यापारी सुनील कुमार गोयल के कागजों का दुरुपयोग कर वर्ष 2014-15 में उसके नाम से 416 करोड़, 66 लाख रुपए का डिजीटल ट्रंाजैक्शन मैक्स. न्यूयार्क लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा किया गया है। व्यापारी को 27 मार्च 2022 को इनकम टैक्स विभाग ने 42 लाख की पैनल्टी का नोटिस मिला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और अभिभाषक के माध्यम से आयकर विभाग को जवाब प्रस्तुत कर व्यापारी की वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया। उसके बाद आयकर विभाग ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की तो व्यापारी सुनील कुमार गोयल ने समझा कि मामला निपट गया होगा। लेकिन अब फिर से आयकर विभाग ने पैनल्टी बढ़ाकर करीब 55 लाख का नोटिस भेजकर कारोबार से संबंधित कागजों की डिमांड की गई। इस मामले को लेकर दुकानदार ने पुलिस अधीक्षक व सिटी कोतवाली थाने में आवेदन देकर फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Morena / डिजिटल फ्रॉड: किराना व्यापारी के फर्जी दस्तावेजों से किया 416 करोड़ का ट्रांजैक्शन