ये भी पढें – ‘सुंदर साध्वी’ हर्षा रिछारिया की शादी, तैयारियां शुरू, जानिए कौन है लड़का, पिता ने किया खुलासा
जानिए पूरा मामला
बता दें कि दहेज प्रताड़ना का ये पूरा मामला मुरैना के सबलगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पीड़िता के ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसके साथ जमकर मारपीट की। विवाद के दौरान उन्होंने महिला को घर के पास बने कुएं में फेक दिया। पीड़िता की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग उसे बचाने पहुंचे। महिला का रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सबलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इस घटना में पीड़िता गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। ये भी पढें – चीन में फैले HMPV वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी, 24 घंटे में होंगे 5000 टेस्ट
पुलिस पर भी आरोप
ये भी पढें – सर्दी हुई प्रचंड, बारिश का भी अलर्ट, स्कूलों की छुट्टी घोषित पीड़िता ने दहेज प्रताड़ना को लेकर अपने पति, ससुर और देवर पर गंभीर आरोप लगाए है। साथ ही महिला ने पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल उठाए है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।