मुरैना. हाउसिंग बोर्ड द्वारा शिवलाल पुरा के पास कॉलोनी विकसित किए थे लेकिन प्रोपर सुविधाएं नहीं मिलने पर जिन लोगों ने आवास एलॉट करवाए, वह भी रहने नहीं पहुंच सके। अटल आश्रय योजना के तहत भौडेरी मौजे में शिवलाल पुरा के पास हाउसिंग बोर्ड ने जमीन खरीदकर कॉलोनी विकसित की थी। वहां 1000 आवास निर्माण करना प्रस्तावित था परंतु 11 करोड़ के करीब राशि खर्च करके 250 आवास बनाए गए। उनमें से 190 एलॉट हुए लेकिन बाद में 140 लोगों ने राशि वापस लेकर एलॉट निरस्त करा लिया। 50 आवास एलॉट रह गए, हाउसिंग बोर्ड उक्त कॉलोनी में व्यवस्थाएं नहीं दे सका इसलिए सात साल बाद भी कोई परिवार उन आवासों में रहने नहीं पहुंचा है। स्थिति यह है कि आवास जर्जर हो चुके हैं। आवासों की दीवार फोडकऱ लोहे के गेट, खिडक़ी चोरी की जा चुकी हैं। वहीं परिसर में पार्क की बाउंड्री में लगे लोहे के पोल चोरी हो चुके हैं, परिसर में खेती हो रही है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Morena / आवास निर्माण पर करोड़ों खर्च, एलॉट नहीं हुए आवास, लोहे की खिडक़ी, गेट चोरी