मोरेना

मगरमच्छ का निवाला बनते-बनते बचा युवक, मौत के मुंह से लौटा वापस

नदी में नहाते वक्त मगरमच्छ ने युवक पर किया हमला…घायल हालत में अस्पताल में भर्ती…

मोरेनाApr 12, 2023 / 08:28 pm

Shailendra Sharma

मुरैना. मुरैना में एक युवक मगरमच्छ का निवाला बनते बनते बच गया। घटना जिले के जैतपुर गांव की है जहां रहने वाला युवक गांव के पास से गुजरी चंबल नदी में नहाने के लिए गया था। इसी दौरान विशालकाय मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और उसके पैर को अपने जबड़े में दबाकर गहरे पानी में खींचकर ले जा रहा था। युवक की किस्मत अच्छी थी कि वो मगरमच्छ के मजबूत जबड़े से किसी तरह बच गया। युवक के पैर में चोट आई है, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

 

नहाते वक्त खींच रही थी ‘मौत’
घटना मंगलवार दोपहर की है जब जैतपुर गांव का रहने वाला 21 साल का युवक सूरज गांव के पास से ही गुजरी चंबल नदी में नहाने के लिए गया था। वो नदी में नहा ही रहा था कि तभी मौत मगरमच्छ बनकर उसकी तरफ आ गई और मगरमच्छ ने सूरज का पैर अपने मजबूत जबड़े से पकड़ लिया। मगरमच्छ ने जैसे ही सूरज का पैर अपने जबड़े में दबाया तो वो दर्द से तड़प उठा, मगरमच्छ उसे गहरे पानी में खींचकर ले जाने की कोशिश कर रहा था और सूरज अपनी जिंदगी बचाने के लिए किसी तरह पैर को छुड़ाने की कोशिश कर रहा था।

 

यह भी पढ़ें

2 दिन बाद आने वाली थी बारात, हादसे में गई युवती की जान



किस्मत से बची जान
मगरमच्छ के मजबूत जबड़े से पैर को छुड़ाने के लिए सूरज छटपटा रहा था और इसी दौरान उसकी किस्मत ने साथ दिया और किसी तरह मगरमच्छ की पकड़ कमजोर होने से सूरज का पैर उसके जबड़े से निकल गया। पैर निकलते ही सूरज तुरंत नदी से निकलकर किनारे पर आया और सीधा अपने घर पहुंचा। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है। सूरज के पैर में गंभीर चोट आई है। बता दें कि जैतपुर गांव राजस्थान के धौलपुर व मुरैना के सरायछोला क्षेत्र के बार्डर पर है। वहीं से चंबल नदी गुजरती है।
देखें वीडियो- बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ

Hindi News / Morena / मगरमच्छ का निवाला बनते-बनते बचा युवक, मौत के मुंह से लौटा वापस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.