उनमें पति 17 मार्च को दुबई से वापस अपने घर आया था। जिसे 31 मार्च को आरएमओ की सर्तकता से पति-पत्नी का परीक्षण कर अस्पताल में आईसोलेट किया था। बताया जा रहा है कि दोनों के 22 रिश्तेदार परिजनों को भी इंस्टीट्यूशन कोरेनटाइन में दाखिल किया गया है। वहीं जैसे ही यह दोनों कोरोना पॉजिटिव मिले वैसे ही प्रशासन ने पूरे मोहल्ला को शील्ड कर दिया। साथ ही इस्वास्थ्य विभाग का अमला व प्रशासन आगे की तैयारी मे ंजुट गया है।
इंदौर में सबसे अधिक मरीज
यहां बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में 21 दिन (14 अप्रैल तक) का लॉकडाऊन किया गया है। प्रदेश के इंदौर,जबलपुर,भोपाल और ग्वालियर में मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में 107 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। जिसमें इंदौर में 75, जबलपुर के आठ, उज्जैन के छह, भोपाल के चार और शिवपुरी और ग्वालियर के 2-2 मरीज और खरगोन के एक मरीज में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है ।राज्य में इस महामारी से संक्रमित होने के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले आठ मरीजों में इंदौर के पांच, उज्जैन के दो और खरगोन का एक मरीज शामिल हैं।वहीं कोरोना को लेकर लोगों में दहशत देखी जा रही है।
यहां बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में 21 दिन (14 अप्रैल तक) का लॉकडाऊन किया गया है। प्रदेश के इंदौर,जबलपुर,भोपाल और ग्वालियर में मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में 107 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। जिसमें इंदौर में 75, जबलपुर के आठ, उज्जैन के छह, भोपाल के चार और शिवपुरी और ग्वालियर के 2-2 मरीज और खरगोन के एक मरीज में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है ।राज्य में इस महामारी से संक्रमित होने के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले आठ मरीजों में इंदौर के पांच, उज्जैन के दो और खरगोन का एक मरीज शामिल हैं।वहीं कोरोना को लेकर लोगों में दहशत देखी जा रही है।
मुरैना-02 अप्रैल 2020 तक
थर्मोस्क्रीनिंग- 48808
होम आइसोलेट- 24404
संदिग्ध मरीज- 32
क्वारंटाइन वार्ड में- 22
सैंपल भेजे- 32
रिपोर्ट प्राप्त- 07
पॉजीटिव केस- 02
निगेटिव रिपोर्ट- 05
02 अप्रैल को होम क्वारंटइान-1005
नोट- 2 पॉजीटिव केस नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 47 के निवासी हैं। पूरे वार्ड को बेरीकेडिंग कर आइसोलेट कर दिया गया है।
थर्मोस्क्रीनिंग- 48808
होम आइसोलेट- 24404
संदिग्ध मरीज- 32
क्वारंटाइन वार्ड में- 22
सैंपल भेजे- 32
रिपोर्ट प्राप्त- 07
पॉजीटिव केस- 02
निगेटिव रिपोर्ट- 05
02 अप्रैल को होम क्वारंटइान-1005
नोट- 2 पॉजीटिव केस नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 47 के निवासी हैं। पूरे वार्ड को बेरीकेडिंग कर आइसोलेट कर दिया गया है।