मोरेना

जवान के अंतिम संस्कार पर विवाद, परिजन शहीद का दर्जा देने की मांग पर अड़े, अफसर बोले- जवान ने सुसाइड किया

सीआरपीएफ जवान के अंतिम संस्कार के बीच विवाद के हालात उत्पन्न हो गए हैं। पार्थिव देह पहुंचने के बाद भी अंतिम संस्कार नहीं हो सका है।

मोरेनाNov 13, 2022 / 03:52 pm

Faiz

जवान के अंतिम संस्कार पर विवाद, परिजन शहीद का दर्जा देने की मांग पर अड़े, अफसर बोले- जवान ने सुसाइड किया

मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सीआरपीएफ जवान के अंतिम संस्कार के बीच विवाद के हालात उत्पन्न हो गए हैं। पार्थिव देह पहुंचने के बाद भी अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। जवान के परिजन उन्हें शहीद का दर्जा देने की मांग पर अड़ गए हैं। परिवार का कहना है कि, जबतक उसे शहीद का दर्जा नहीं मिल जाएगा, अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि, जिले के अंबाह के जवान का पार्थिव शरीर उसके गृह ग्राम पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि, जवान जल सिंह सखवार बीते शुक्रवार को पाकिस्तान व्दारा फायरिंग में शहीद हो गया था। जम्मू-कश्मीर के अनंत नाग क्षेत्र में स्थित जामिया मस्जिद के पास बने टोल पर ड्यूटी में तैनात थे। दो जवान मौके पर शहीद हुए थे। उनका गृह गांव अंबाह विकास खंड के नगरा सिलावली है। वर्तमान में परिवार अंबाह कस्बे में रह रहा है।

 

यह भी पढ़ें- सिरफिरे बाइक सवार की दहशत : सड़क पर चलती महिलाओं पर बरसा रहा मुक्के, वारदात CCTV में कैद


सुसाइड और शहीद मामले ने पकड़ा तूल

पार्थिव शरीर आने के बाद उनके परिजनों की कृषि भूमि और शहीद का दर्जा देने की मांग पर अड़ गए हैं। उनके घर के सामने हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। घर के सामने ही पार्थिव देह रखा हुआ है। दिल्ली से आये सीआरपीएफ के अधिकारी का कहना जलसिंह द्वारा सुसाइड की गई है। सुसाइड और शहीद मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले को लेकर सखवार समाज में आक्रोश है। घर के बाहर हजारों लोग इकट्ठे हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, 10 दिन पहले ही छुट्टी मना कर जलसिंह ड्यूटी पर गया था। उनके परिवार में दो बेटी और एक बेटा है।

 

तीन बहनों के इकलौते मासूम भाई को कार ने रौंदा, देखें वीडियो

Hindi News / Morena / जवान के अंतिम संस्कार पर विवाद, परिजन शहीद का दर्जा देने की मांग पर अड़े, अफसर बोले- जवान ने सुसाइड किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.