मोरेना

अधिकारियों व ठेकेदार की सांठगांठ: मिड-डे मील बना औपचारिक, मनमाने तौर पर हो रहा भुगतान

– पानी पतली सब्जी, और सूखी रोटी खाने को मजबूर बच्चे, जब से सेंट्रल किचिन की व्यवस्था शुरू हुई, तभी से भोजन की क्वालिटी हुई हल्की

मोरेनाNov 30, 2024 / 03:53 pm

Ashok Sharma

https://videopress.com/v/YxoDedjn?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true
मुरैना. जिले में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था औपचारिक बनकर रह गई है। न तो मीनू के मुताबिक भोजन दिया जा रहा है और न ही भोजन में क्वालिटी बेहतर है। स्कूलों में बच्चों की संख्या के मान से भी भुगतान नहीं हो रहा है। ठेकेदार व अधिकारियों की मिली भगत से मनमाने तौर पर भुगतान किया जा रहा है।

Hindi News / Morena / अधिकारियों व ठेकेदार की सांठगांठ: मिड-डे मील बना औपचारिक, मनमाने तौर पर हो रहा भुगतान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.