थप्पड़ का बदला लेने घर में घुसकर की मारपीट
घटना सुमावली थाना इलाके के दलहनी गांव की है। जहां रहने वाले भारत सिंह के घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने लाठी डंडों से हमला किया। इसी दौरान एक लाठी भारत सिंह की 3 साल की मासूम बेटी के सिर पर लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भारत सिंह ने बताया कि वो बच्ची के साथ बाजार से लौट रहे थे तभी रास्ते में एक युवक ने उनकी बाइक से उन्हें कट मार दिया। जिसके कारण उनकी बाइक गड्ढे में गिर गई थी। इससे नाराज होकर भारत सिंह ने बदमाश को थप्पड़ मार दिया था। इससे बौखलाया बदमाश अपने साथियों के साथ उनके घर में घुस आया और लाठी-डंडों से मारपीट की।
रात 12 बजे झाड़ियों में लव कपल को देखा तो जाग उठा 4 युवकों के अंदर का हैवान
बच्ची के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग
बच्ची की मौत के बाद परिजन पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।