मोरेना

देवर की हैवानियत का शिकार हुई महिला, बेटी होने पर न पति रख रहा न देवर

बेटी पैदा होने पर पति ने कहा- तुम मुझे वैसे ही पसंद नहीं, उसी के साथ रहो…देवर ने भी किया साथ रखने से इंकार..पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार

मोरेनाSep 30, 2021 / 07:30 pm

Shailendra Sharma

मुरैना. मुरैना में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि पति की शह पर पहले तो देवर ने उसके साथ तीन साल तक रेप किया और अब न तो पति उसे साथ रखने के लिए तैयार है और न ही देवर उससे शादी कर रहा है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पीड़िता की एक ढाई साल की बच्ची भी है वहीं आरोपी पति और देवर फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

 

ये है पूरा मामला..
23 साल की पीड़िता ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी 6 मार्च 2018 को मुरैना के आदर्श नगर में रहने वाले युवक के साथ हुई थी। पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद से ही पति उसे पसंद नहीं करता था और अलग कमरे में सोता था। इसी बात का फायदा उठाकर 13 सितंबर 2018 की रात को देवर उसके कमरे में आया उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने विरोध कर शोर मचाया तो पति व सास कमरे में आए और उन्होंने पत्नी को ही चुप करा दिया। पति ने उससे कहा कि चुप रहो..शोर करोगी तो तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर देंगे। उस दिन के बाद से देवर लगातार आए दिन उसके साथ रेप करता रहा। जिससे उसे एक बेटी भी है जिसकी उम्र अब ढाई साल के करीब हो चुकी है। पीड़िता ने बताया कि पति कहता है कि वो उसे पसंद नहीं करता और बच्ची भी उसकी नहीं है इसलिए वो देवर के साथ ही रहे। वहीं दूसरी तरफ देवर भी अब उसे साथ रखने के लिए तैयार नहीं है।

 

ये भी पढ़ें- 5 अक्टूबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर, 11 जिलों में बिजली गिरने की संभावना

 

पति-देवर फरार, पुलिस तलाश में जुटी
पीड़िता ने पुलिस को जो शिकायत की है उसमें ये भी बताया है कि पति और सास की शह पर देवर ने उसके साथ कई बार ज्यादती की। उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए जिन्हें वायरल करने की धमकी वो उसे देता था। वहीं दूसरी तरफ महिला के थाने पहुंचने की खबर लगते ही पति और देवर दोनों ही फरार हो गए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

देखें वीडियो- चावल में गुणवत्ता जांच के लिए भोपाल से पहुंची टीम

Hindi News / Morena / देवर की हैवानियत का शिकार हुई महिला, बेटी होने पर न पति रख रहा न देवर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.