ये भी पढ़ें- बार बाला के साथ बदमाश और आरक्षक का अश्लील डांस
‘न ससुराल जाऊंगी, न मायके, मैं तो स्कूल जाऊंगी’
जेवरात लेकर थाने पहुंची दुल्हन ज्योति ने पुलिस को बताया कि 10वीं तक पढ़ी है और आगे पढ़ना चाहती है। लेकिन माता-पिता ने आगे पढ़ाने की जगह उसके हाथ पीले कर घर से विदा कर दिए। उम्मीद थी कि ससुराल वाले उसके मन की इच्छा को पूरा करेंगे और आगे पढ़ाएंगे लेकिन जब ससुराल पहुंची तो ससुराल वालों ने भी आगे पढ़ाने से मना कर दिया, इसीलिए वो घर से भाग गई थी। ज्योति ने बताया कि वो घर से भागकर दिल्ली पहुंच गई थी जहां सोशल मीडिया की खबरों से उसे पता चला कि उसे लुटेरी दुल्हन बताया जा रहा है ऐसे में उसने वापस आने का फैसला लिया। वो लौटकर सीधे थाने पहुंची और ससुरालवालों को बुलाकर उनके जेवरात उन्हें वापस किए। साथ ही उसने बताया कि उसे कोई भगाकर नहीं ले गया था वो खुद ही घर से भागी थी। ज्योति न आगे कहा कि न तो वो ससुराल में रहना चाहती है और न ही मायके में। जिसके बाद पुलिस ने उसे नारी निकेतन में भिजवा दिया है।
ये भी पढ़ें- सेक्स रैकेट : रात डेढ़ बजे होटल पर पुलिस का छापा, 6 युवतियां और 6 युवक पकड़ाए
ये है पूरा मामला
खेरिया गांव के रहने वाले सुरजीत की शादी तुस्सीपुरा गांव की रहने वाली ज्याति के साथ 8 मई 2021 को हुई थी। शादी के तीन दिनों तक ज्योति ससुराल में अपने पति व ससुरालवालों के साथ हंसी-खुशी रही। लेकिन 13 मई को रात का खाना खाने के बाद ज्योति घर में ही बने एक अलग कमरे में सोने चली गई। अगली सुबह जब काफी देर तक दुल्हन ज्योति कमरे से बाहर नहीं आई तो घर वालों ने कमरे में देखा तो ज्योति कमरे से गायब थी। पति सुरजीत व ससुर रामसनेही ने हर जगह उसकी तलाश की लेकिन ज्योति कहीं नहीं मिली। जिस पर उन्हें शक हुआ, उन्होंने घर में रखे जेवरात तलाशे तो पाया कि सारे जेवरात गायब थे। तुरंत पिता-पुत्र भागते हुए दुल्हन ज्योति के पिता के घर पहुंचे लेकिन उन्होंने ये कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि सुसरालवाले ज्योति की रिपोर्ट कर उसे गिरफ्तार करा दें। जिसके बाद पिता-पुत्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और ये खबर मीडिया में आई थी।
देखें वीडियो- सिरफिरे युवक ने घर में लगाई आग