15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्रिज के कंप्रेशर में ब्लास्ट से मकान की दीवार ढही, बाल-बाल बचा परिवार

- विस्फोट में फ्रिज के अलावा कूलर, पंखा, अलमारी, पलंग, टीवी सहित गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
fridge_blast.jpg

मध्यप्रदेश के मुरैना शहर की यादव कॉलोनी में जब परिवार के लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तभी अचानक फ्रिज के कंप्रेशर में ब्लास्ट हो गया। इससे मकान की पिछली दीवार ढह गई और आगे की दीवार में दरार आ गई। उस कमरे में सो रही महिला व उसके बच्चे बाल-बाल बच गए। कमरे के अंदर रखा सामान नष्ट हो गया। इस घटनाक्रम में लाखों रुपए की क्षति होने की खबर है।

जानकारी के अनुसार, विजय राठौर के मकान के प्रथम तल पर उनकी पत्नी सुनीता व बच्ची रिया(6) और रितिक (3)सो रहे थे। बाहर टीनशेड में सुनीता का देवर रुस्तम राठौर बाहर सोरहा था। सोमवार अलसुबह सवा चार बजे अचानक फ्रिज के कंप्रेशर में ब्लास्ट हो गया और कमरे की पिछली दीवार गिर गई। आगे की गिरने से जरा सी बच गई। इसी दौरान कमरे के अंदर सो रही सुनीता व उसके बच्चे किसी तरह बाहर निकल आए। इस विस्फोट में फ्रिज के अलावा कूलर, पंखा, अलमारी, पलंग, टीवी सहित गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया।

फ्रिज के आसपास जगह जरूर रखें
फ्रिज के कंप्रेशर में कार्बनडाइ ऑक्साइड गैस होती है। यह गैस यदि किसी कारण से गर्म होती है तो कंप्रेशर फट जाता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। वोल्टेज की समस्या के साथ आसपास गर्मी निकलने के लिए जगह नहीं होना भी हो सकता है। इसके लिए सावधानी रखना जरूरी है।

सावधानी के तौर पर जहां फ्रिज रखा है, वहां चारों तरफ कुछ खाली जगह होनी चाहिए। इससे वहां पर हवा का आवागमन चलता रहेगा और कंप्रेसर गर्म नहीं हो पाएगा। यदि वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होता है तो उसकी व्यवस्था होनी चाहिए। घर के बिजली कनेक्शन में अर्थिंग भी प्रॉपर हो।
- नीरज गौर, डायरेक्टर, यूआइटी, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल