
भाजपा व बसपा पार्षदों में हुई मारपीट, देखें वीडियो
मुरैना. नगर निगम की बैठक के बाद वार्ड क्रमांक 31 से भाजपा पार्षद दिनेश तोमर और वार्ड 35 से बसपा के पार्षद प्रमोद उर्फ बंटी यादव के बीच मीटिंग हॉल के बाहर मारपीट हो गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। मौके पर दोनों के समर्थकों की भीड़ एकत्रित हो गई। सभी पार्षद व उनके समर्थक सिटी कोतवाली पहुंचे। यहां एक दूसरे के समर्थकों ने काफी देर तक समझाया तब उनके बीच राजीनामा हो गया।
यहां बता दें कि नगर निगम की बैठक उपरांत निगम परिसर में बंटी यादव व प्रमोद तोमर के बीच मारपीट हो गई। इससे पूर्व बैठक में भी कहा सुनी हो गई थी। मारपीट के बाद दोनों के समर्थक बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। दोनों पक्ष सिटी कोतवाली थाने पहुंचे। सूचना मिलने पर नेता प्रतिपक्ष बदन सिंह यादव, उप नेता योगेन्द्र मावई, पार्षद रमेश उपाध्याय, विजय डंडोतिया सहित अन्य पार्षद व समर्थक मौजूद रहे। सीएसपी अतुल सिंह व टी आई योगेन्द्र ङ्क्षसह जादौन की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया।
कथन
- दो पार्षदों के बीच मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो चुका है।
योगेन्द्र जादौन, टी आई, सिटी कोतवाली
पुलिस के सामने हुई मारपीट
नगर निगम परिसर में पुलिस के सामने मारपीट हुई। जो वीडियो सामने आया है, उसमें पुलिस तमाशा बनती नजर आ रही है। मौके पर अन्य पार्षद भी खड़े नजर आ रहे हैं।
Published on:
21 Jun 2023 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
