– सोने का बड़ा हार, पेन्डल, मंगल सूत्र, ब्रजवाला, दो सोने की चूडी कुल कीमती 3.50 लाख रुपए, चार सोने की चूड़ी, एक अंगूठी, चांदी की थाली गिलास, कुल कीमती 1.88 लाख रुपए एवं एक नेकलेस, दो अंगूठी, कानो के टॉक्स, एक चेन, चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, चांदी की पायल, चांदी के बिछुआ, एक कटर कुल कीमती 2.50 रुपए जब्त किए गए हैं।