मोरेना

एमपी में कर्मचारियों के बैंक खाते सीज, मुरैना में कार्रवाई से सरकारी अमले में मचा हड़कंप

Bank accounts of employees seized in Morena in MP मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के बैंक खाते सीज किए जा रहे हैं।

मोरेनाJan 01, 2025 / 06:11 pm

deepak deewan

Bank accounts of employees seized in Morena, MP

मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के बैंक खाते सीज किए जा रहे हैं। बिजली बिल जमा नहीं करनेवालों पर यह कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश के मुरैना के अंबाह में यह सख्ती चालू भी कर दी गई है। यहां बिजली कंपनी का बिल की बकाया राशि वसूली का अभियान चल रहा है जिसके अंतर्गत सरकारी नौकरी कर रहे बकायादार बिजली उपभोक्ताओं के बैंक खाते सीज कर दिए गए। बैंक खाते सीज कर दिए जाने से सरकारी अमले में हड़कंप मच गया। सरकारी कर्मचारियों के साथ ही अनेक विभाग भी बिल जमा नहीं कर रहे हैं।
अंबाह में बिजली का उपभोग कर बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध बिजली कंपनी ने सख्त रवैया अपना लिया है। कंपनी ने 1 करोड़ 41 लाख रुपए बकाया वाले 188 बिजली उपभोक्ताओं के बैंक खाते सीज करा दिए हैं। ये सभी सरकारी नौकरी में होकर भी बिजली बिल जमा नहीं कर रहे थे। इस कार्रवाई से बकायादारों में हड़कंप है।
बिजली कंपनी के उपमहाप्रबंधक रीतेश श्रीवास्तव ने बताया कि 188 बकायेदारों के बैंक खाते सीज कर चुकी है। जिन बकायादारों के बैंक खाते सीज हो चुके हैं, वे बिजली के बकाया बिल का भुगतान किए बिना खातों से राशि का आहरण नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: एमपी में कर्मचारियों को बड़ी सौगात, वेतन में 5 हजार तक की बढ़ोत्तरी, जारी किए आदेश

बता दें कि अंबाह क्षेत्र में 9 हजार उपभोक्ताओं पर बिजली बिल की 122 करोड़ की राशि बकाया है। सरकारी विभाग भी बिल जमा नहीं कर रहे हैं। अकेले स्कूली शिक्षा विभाग पर ही एक करोड़ 20 लाख रुपए की राशि ड्यू है। उपभोक्ताओं को नोटिस देने के बाद बैंक खातों को सीज करने की कार्रवाई हो रही है।
इन विभागों पर भी ये है बकाया राशि
विभाग बकाया राशि
कृषि विभाग 4.56 लाख
पशुपालन विभाग 3.10 लाख
वन विभाग 51.58 लाख
स्वास्थ्य विभाग 23 हजार 882
स्थानीय सरकार 11.32 लाख
पंचायत विभाग 63 हजार 349
पीएचई 3.69 लाख
राजस्व 12 हजार 4 रुपए
स्कूल शिक्षा 1.20 करोड़
एसबीआई 18 हजार 19 रुपए
जल संसाधन 88 हजार 504
बाल विकास 15 हजार 877

संबंधित विषय:

Hindi News / Morena / एमपी में कर्मचारियों के बैंक खाते सीज, मुरैना में कार्रवाई से सरकारी अमले में मचा हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.