मोरेना

पांच भैंसों के साथ पशुपालकों को भी बांधकर ले गए सशस्त्र बदमाश, मारपीट कर बीहड़ में छोड़ा

– सिविल लाइन थाने से एक किमी दूर स्थित डोमपुरा गांव में बदमाशों ने दी रात को दस्तक, ग्रामीण भयभीत

मोरेनाNov 30, 2024 / 02:58 pm

Ashok Sharma

https://videopress.com/v/Ktb8B9dd?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true
मुरैना. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डोमपुरा में बुधवार- गुरुवार की दरम्यानी रात एक बजे सशस्त्र बदमाशों ने हमला कर दो पशुपालकों को बंधक बनाया और पांच भैंस खोलकर ले गए। ग्रामीणों ने पीछा किया तो बदमाश पशुपालकों की मारपीट कर आसन नदी के बीहड़ में छोड़ गए। सूचना के बाद भी पुलिस सुबह साढ़े पांच बजे मौके पर पहुंची। बदमाशों की आमद से ग्रामीणजन भयभीत हैं।
जानकारी के अनुसार नगर निगम सीमा में स्थित डोमपुरा पशुपालक राकेश पुत्र रामप्रकाश जाटव का लडक़ा अरुण व उसका रिश्तेदार अमर पुत्र सुघर सिंह जाटव उस बाउंड्री में सो रहे थे, जहां भैंस बंधी थी। रात को एक बजे नौ बदमाश आए जिनमें से दो पर बंदूक और अन्य पर कट्टा व लाठियां थीं। बदमाश पीछे बाउंड्री से रखे पाइपों के सहारे अंदर घुसे और सबसे पहले उन्होंने पशुपालकों के मुंह बंध कर दिए और हथियारों की दम पर दूध देने वाली पांच भैंस खोली, बिना दूध की भैंसों को छोड़ दिया। बदमाशों ने अमर सिंह जाटव व अरुण जाटव के पीछे को हाथ बांध दिए और भैंसों के साथ दोनों को पशुपालकों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। बदमाशों ने पशुपालकों की मारपीट की, दोनों की जेब से 13 हजार रुपए भी निकाल लिए और आसन नदी के बीहड़ में छोड़ गए और भैंसों को अपने साथ ले गए। भैंस चोरी की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने भैंसों के खोज लेते हुए पीछे गए तो दोनों पशुपालक बीहड़ में उधर से आते हुए मिले। ग्रामीणों ने बताया कि भैंसों के खोज लोहगढ़ गांव तक मिले हैं। पुलिस कार्रवाई को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हुए तो मौके पर मौजूद आरक्षक गोपेश तोमर ने कहा कि पुलिस क्या करे, पूरे थाने में एक गाड़ी है, क्षेत्र बड़ा है, उस गाड़ी से पुलिस कहां कहां जाए।
क्या कहते हैं पीडि़त

Hindi News / Morena / पांच भैंसों के साथ पशुपालकों को भी बांधकर ले गए सशस्त्र बदमाश, मारपीट कर बीहड़ में छोड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.