भू माफिया की मनमानी: प्लाट की जमीन के भराव के लिए की खुदाई, नहर हुई क्षतिग्रस्त
– तीन गांव के किसानों की 800 बीघा फसल की सिंचाई पर संकट
– नहर की समय पर मरम्मत नहीं हुई तो सूख सकती है किसानों की गेंहू की फसल
– 35 फीट गहरे गड्ढे में पानी भरने से नहर का किनारा धसका, पड़ी दरार, बंद करनी पड़ी नहर में पानी की सप्लाई
मुरैना. किशनपुर मौजे में भू माफिया की मनमानी के चलते तीन गांवों के किसानो की करीब 800 बीघा गेंहू की फसल पर संकट आन पड़ा है। खुदाई के चलते नहर का दो जगह से बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जि माफिया ने अपनी प्लाटिंग वाली जमीन के भराव के लिए एमबीसी (मुरैना ब्रांच कैनाल) से निकली 16 आर माइनर (छोटी नहर) के किनारे से मिट्टी खुदाई कर डाली। नहर किनारे से जबरदस्त मिट्टी खोदी गई जिससे करीब 35 फीट गहरा गड्ढा हो गया। बारिश होने पर नहर की मिट्टी गीली हो गई और वह दो जगह से ढह गई। वहीं नहर कई जगह से दरार दे चुकी है। जल संसाधन विभाग ने नहर के फूटने के डर से पानी की सप्लाई बंद कर दी है। जिसके चलते किसानों के गेंहू की फसल में सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। हालांकि क्षेत्र में सरसों भी है लेकिन 90 प्रतिशत खेतों में गेंहू की फसल खड़ी है, सरसों में पानी की ज्यादा आवश्यकता नहीं पड़ती, जबकि गेंहू की फसल में कम से कम चार बार निश्चिंत अंतराल से पानी चाहिए तब फसल हो पाती है।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Morena / भू माफिया की मनमानी: प्लाट की जमीन के भराव के लिए की खुदाई, नहर हुई क्षतिग्रस्त