ये है पूरा मामला
हिंगावली गांव की रहने वाली रंजना (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत की है कि जनपद विभाग में पदस्थ बाबू ने पहले तो उसे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली 15 महिलाओं का स्वसहायता समूह बनाने का लालच दिया और कहा कि खाद्यान्न विभाग से काम वो दिलवा देगा। रंजना बाबू की बातों में आ गई और उसके दफ्तर पहुंच गई। रंजना का आरोप है कि दफ्तर में बाबू ने अभद्र तरीके से उससे बात की जिसके कारण वो घर लौट आई। बाद में बाबू ने उसे मोबाइल पर फोन किया और कहा कि अरे आपके पास नहीं हो पाएगा तो शारीरिक संबंध बना लो मैं सारा काम करवा दूंगा।
HEAVY बॉडी बनाने के चक्कर में कर बैठा प्राइवेट पार्ट का नुकसान !
पुलिस बोली डबल मीनिंग बातों को कैसे मानें अपराध ?
बाबू से हुई बातचीत को महिला ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था जो लेकर वो पुलिस थाने पहुंची और शिकायत की। पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि महिला व बाबू के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग महिला ने दी है जिसमें डबल मीनिंग बातें हैं जैसा कि फिल्मों में होता है। अब इसे कैसे अपराध की श्रेणी में लें।