scriptजमीनी विवाद पर युवक की गोली मारकर हत्या, पिता में मारा फरसा | Patrika News
मोरेना

जमीनी विवाद पर युवक की गोली मारकर हत्या, पिता में मारा फरसा

– स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के गंजरामपुर गांव में हुआ विवाद, महिला व तीन भाइयों सहित चार आरोपी नामजद

मोरेनाFeb 02, 2025 / 04:37 pm

Ashok Sharma

मुरैना. गंजरामपुर में जमीनी विवाद पर गोली मारकर युवक की हत्या कर दी, वहीं पिता के सिर में फरसा मारकर जान से मारने का प्रयास किया। घटना रविवार की सुबह की बताई गई है। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने उक्त मामले में चार लोगों को नामजद किया है।
जानकारी के अनुसार राजाराम शर्मा व जगदीश शर्मा के खेत पासपास ही हैं। जगदीश (45) पुत्र रामअख्त्यार शर्मा निवासी गंजरामपुर रविवार की सुबह के समय अपने खेत की मेड़ पर मुढ्ढी (पत्थर) गाढऩे गड्ढा कर रहा था तभी आरोपी राजामरा शर्मा के लडक़ा राजवीर उर्फ राजू शर्मा पहुंचा और विवाद करने लगा। इसी दौरान आरोपी राजू ने जगदीश के सिर में फरसा मारा, जिससे जगदीश का पूरा शरीर खून से सन गया और वह खेत से घर पहुंचा। तभी उसके लडक़े लोकेश उर्फ लवकुश (25) पुत्र जगदीश शर्मा का उलाहना करने सीधे आरोपी राजू शर्मा के घर पर पहुंचा और आरोपी राजू से पूछा कि तुमने पिता को फरसा क्यों मारा, इसी बात पर आरोपी ने बंदूक से दो गोली मारी जो लोकेन्द्र के सीने में लगी, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया। आरोपी राजू शर्मा के साथ उसकी पत्नी छाया शर्मा, राजू के भाई त्रिलोकी शर्मा, भरत शर्मा मौके पर मौजूद थे। सूचना मिलने पर स्टेशन रोड पुलिस तुरंत गांव में पहुंची और तुरंत पिता- पुत्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। वहां चिकित्सक ने जांच उपरांत लोकेन्द्र को मृत घोषित कर दिया और पिता के सिर में टांके लेकर मल्हम पट्टी कर सर्जीकल वार्ड में भर्ती कर दिया।
एक दिन पूर्व भी आरोपी से गांव में हुआ था विवाद
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी राजू शर्मा दो दिन से बंदूक लिए घूम रहा था। शनिवार की शाम को भी गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। सुबह फिर उसने विवाद खड़ा कर दिया। हत्या करने के बाद आरोपी परिवार से गांव से फरार हो गया है। वहीं घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने आरोपी राजू शर्मा, उसकी पत्नी छाया, उसके भाई त्रिलोकी व भरत शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
केन्द्रीय मंत्री का घेराव करने सडक़ पर पहुंचे पीडि़त लोग
गंजरामपुर गांव में हत्या के विरोध में आक्रोशित लोग केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का घेराव करने जेल रोड पर पहुंचे। वह शिवराज सिंह को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग करते लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्र्रोशित लोगों को समझाया कि हम आपके साथ हैं, अगर केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन देना ही हैं तो रेस्ट हाउस पर दिलवा देंगे, यहां खड़े होने से व्यवस्था खराब होगी। समझाइश के बाद लोग मान गए और पीएम करवाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले गए।
ढाई साल पूर्व हुई थी शादी, पिता की इकलौती संतान था मृतक
गंजरामपुर में गोली लगने से मृत हुए लोकेन्द्र शर्मा की ढाई साल पूर्व शादी हुई थी। उसके स्वयं का एक साल का बच्चा है। वहीं मृतक अपने पिता की इकलौती संतान थी। वहीं उसकी मौत की खबर सुनकर गांव के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल व पीएम हाउस पहुंचे और सभी ने एक स्वर में कहा कि मृतक परिवार का गांव में इससे पूर्व किसी से कोई विवाद नहीं हुआ। हत्या को लेकर पूरे गांव में आरोपी पक्ष के प्रति आक्रोश है।
कथन
  • गंजरामपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते गोली मारकर युवक की हत्या कर दी और फरसा मारकर पिता को घायल कर दिया। चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
    अमर सिंह सिकरवार, टी आई, स्टेशन रोड थाना

Hindi News / Morena / जमीनी विवाद पर युवक की गोली मारकर हत्या, पिता में मारा फरसा

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.