मोरेना

कन्या स्कूल में चौकीदार की उपस्थिति में भृत्य के पुत्र द्वारा व्यक्ति की बेरहमी से मारपीट, वीडियो वायरल

-स्कूल में लगा था ताला फिर रात को अंदर कैसे पहुंचा अज्ञात व्यक्ति, सुरक्षा पर सवाल
– शिक्षा के मंदिर में मारपीट से स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली की हो जांच

मोरेनाDec 12, 2024 / 10:49 am

Ashok Sharma

https://videopress.com/v/qyxOyWLu?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true
मुरैना. शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरैना में रात के समय चौकीदार लाखन की उपस्थिति में महिला भृत्य के लडक़े द्वारा एक अज्ञात युवक की बेरहमी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरे घटनाक्रम को लेकर कन्या स्कूल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यहां बता दें कि शाम को कन्या स्कूल की छुट्टी होते ही मुख्य गेट का ताला लग जाता है और स्कूल की चाबी महिला भृत्य के पास रहती हैं। फिर रात को किसके आदेश पर स्कूल का ताला खोला गया और अज्ञात व्यक्ति की भृत्य के लडक़े द्वारा मारपीट की जा रही है। पहले थाप घूसे फिर जूते से मारपीट करते नजर आ रहा है। जिस समय उक्त व्यक्ति की मारपीट की जा रही थी, तभी उस वीडियो में पास में ही खड़ा स्कूल का चौकीदार लाखन गुटका खाता नजर आ रहा है। चूंकि स्कूल बच्चियों का है इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं लेकिन इस सुरक्षा में सेंधमारी किसके आदेश से की गई। इसके अलावा भृत्य का लडक़ा स्कूल के अंदर कैसे पहुंचा और अज्ञात व्यक्ति की मारपीट हो रही है, चौकीदार खड़े होकर देख रहा है, क्या इस मारपीट को चौकीदार ने की करवाया, ये सभी सवाल अनसुलझे हुए हैं। स्कूल प्रबंधन भी स्पष्ट नहीं बता पा रहा है कि आखिर स्कूल परिसर में सुरक्षा को लेकर इस तरह की लापरवाही क्यों की गई।
शिक्षा के मंदिर में असमाजिक तत्वों की आमद
शिक्षा के मंदिर में असमाजिक तत्वों की आमद से सुरक्षा व्यवस्था और स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल है। चौकीदार व भृत्य की मिली भगत से स्कूल में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। जिस तरह से मारपीट की जा रही है, अगर कहीं व्यक्ति को कुछ हो जाता तो स्कूल प्रबंधन को लेने के देने पड़ जाता और जिला देशभर में सुर्खियों में आ जाता।
कथन

संबंधित विषय:

Hindi News / Morena / कन्या स्कूल में चौकीदार की उपस्थिति में भृत्य के पुत्र द्वारा व्यक्ति की बेरहमी से मारपीट, वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.