जिले में परिवहन विभाग द्वारा लगातार चेकिंग के दौरान कार्रवाई का दावा किया जाता है लेकिन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ विभाग की सख्ती काम नहीं आ रही। शहर में बस स्टैंड से ओवरलोड सवारियां भरकर बसों का संचालन खुलेआम किया जा रहा है। अगर बस ओवरलोड नहीं होती तो ऊदल (25) पुत्र दर्शनलाल शाक्य निवासी जींगनी की मौत नहीं होती।
भाईदूज पर बहन के घर जा रहा था युवक
रविवार को भाई दूज के दिन युवक बस में सवार होकर अपनी बहन के यहां तिलक कराने अंबाह जा रहा था। बस में सवारियां इतनी भरी थी कि उसको मजबूरन गेट पर ही खड़ा होना पड़ा। ओवरलोड बस होने के बावजूद चालक ने बस को तेज रफ्तार से और लापरवाही से चला रहा था। तेज रफ्तार के कारण ऊदल शाक्य भटारी गांव के पास बस से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह उसका पीएम करके शव परिजन को सौंप दिया गया। परिजन ने जींगनी गांव पर पहुंचकर शव सड़क पर रखकर 11:30 बजे जाम लगा दिया।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में डेंगू रिपोर्ट पॉजीटिव, दिल्ली एम्स में 12 साल के बच्चे की मौत ये भी पढ़ें: बदलने वाला है मौसम, 15 नवंबर के बाद बढ़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड