हादसे में जान गवाने वाली दोनों छात्राओं में से एक का नाम कल्पना पुत्री मित्तलाल जाटव और दूसरी छात्रा का नाम नंदिनी पुत्री साहब सिंह जाटव है। दोनों छात्राएं सहराना प्राइमरी स्कूल में पढ़ती है। आठ-आठ साल की बालिकाएं कक्षा तीन की छात्रा हैं।
यह भी पढ़ें- कबाड़ से कमाल : 28 फीट लंबी, 5 टन वजनी विश्व की सबसे बड़ी रुद्रवीणा बनकर तैयार, इस शहर की बढ़ाएगी शोभा
सामने आई मौत की ये जानकारी
बताया जा रहा है कि, आज दोपहर स्कूल से निकलकर बच्चियां नहर किनारे आ गई। एक बालिका की दादी भी साथ में थी। बताया गया है कि, नंदिनी हाथ धोने के लिए नहर किनारे गई थी जो पांव फिसलने से नहर में चली गई। उसे बाहर निकालने के लिए कल्पना आगे अाई, लेकिन वो भी नहर में गिर गई। एक छात्रा का शव आधा घंटे बाद सहराना रोड पर मंदिर के पास मिल गया, जबकि दूसरी छात्रा का शव करीब डेढ़ किलो मीटर दूर खनेता की पुलिया के पास मिला है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो