मोरेना

big breaking : किशोर की गला रेतकर हत्या, परिजन बोले दी गई है नरबलि

पोरसा के नगरा थाना क्षेत्र के डोंडरी में नव निर्मित माता मंदिर के पास मिली बॉडी

मोरेनाNov 19, 2019 / 12:59 pm

monu sahu

big breaking : किशोर की गला रेतकर हत्या, परिजनों कही थी अपहरण की बात

मुरैना। जिले के पोरसा के नगरा थाना क्षेत्र के डोंडरी में नवनिर्मित माता मंदिर पर एक किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। बॉडी मिलने की सूचना मिलते ही लोगों और पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के डोंडरी गांव से सोमवार की सुबह से लापता किशोर का रात को शव मिला है। अज्ञात आरोपियों ने उसकी गला रेतकर हत्या की है। परिजनों ने नरबलि की आशंका जताई है।
बहन के रिश्ते से नाखुश भाई ने उठाया ऐसा कदम, रेलवे स्टेशन पर मच गया हड़कंप

अंशुल पुत्र जसवंत सिंह गुर्जर 14 वर्ष निवासी एडोरी को सुबह करीब साढ़े पांच बजे उसके साथ पढऩे वाले 4- 5 साथी दौड़ के लिए घर से बुलाकर ले गए। लेकिन वह दोपहर तक लौटकर नहीं आया तो परिजनों ने नगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मेरे पास जीने का कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है बच्चों, मुझे माफ करना

जहां पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को गांव से कुछ दूरी पर स्थित माता के नवनिर्मित मंदिर के पास खून पड़ा मिला। उसके बाद उसकी तलाश की तो पुलिस को पास में ही रात दो बजे करब में किशोर का शव मिला।
उत्तरी पूर्वी हवाओं से धुंध के साथ छाए बादल, वैज्ञानिक बोले आने वाला है बड़ा बदलाव

बॉडी को देखकर लग रहा है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। साथ ही उसका एक कान भी कटा है। मौके पर पुलिस को बहुत सारे फूटे हुए नारियल और पूजा की सामग्री पड़ी मिली है। परिजनों ने नरबलि की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे के अंतिम बयान को स्कूल-कॉलेज के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग

Hindi News / Morena / big breaking : किशोर की गला रेतकर हत्या, परिजन बोले दी गई है नरबलि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.