मोरेना

मुरैना में 112 वाहनों का किया चालान, 1.26 लाख समन शुल्क वसूला

– पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जिले भर में चला अभियान, हूटर व बत्ती लगाकर रुतवा दिखा रहे लोगों के वाहनों के किए चालान
– अधिकारी, नेता व प्राइवेट व्यक्ति घूम रहे थे हूटर व बत्ती लगे वाहनों में

मोरेनाJan 14, 2025 / 05:10 pm

Ashok Sharma

मुरैना. पुलिस ने जिले भर में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर अनाधिकृत रूप से हूटर व बत्ती लगाकर वाहन चला रहे लोगों के वाहनों के चालान किए गए। इनमें अधिकारी, पूर्व विधायक के भाई सहित अन्य लोगों के 112 वाहनों का चालान किया गया। उन वाहनों पर 1 लाख 26 हजार का समन शुल्क वसूला गया है।
यहां बता दें कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर प्राईवेट वाहनों पर अनाधिकृत रूप से हूटर एवं लाल-पीली बत्ती लगाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाने संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना गोपाल सिंह धाकड़ के निर्देशन में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अनाधिकृत रूप से प्राइवेट वाहनों पर हूटर एवं बत्ती का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संबंधित थाना प्रभारियों एवं एसडीओपी स्तर के अधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स के साथ भिन्न-भिन्न स्थानों पर विशेष चेकिंग आयोजित की गई। चेकिंग के दौरान मुरैना पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर प्राईवेट वाहनों पर अनाधिकृत रूप से प्रतिबंधित हॉर्नो, हूटरों एवं लाल-पीली बत्ती का उपयोग करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने 110 वाहनो से हूटर जब्त किए हैं।
लाल बत्ती लगाकर घूम रहा प्राइवेट व्यक्ति पकड़ा
चेकिंग के दौरान एक प्राइवेट व्यक्ति बहोरी तोमर अपनी गाड़ी में बत्ती लगाकर घूमते पाया गया। वहीं एरीगेशन के एक एसडीओ की गाड़ी से दो हूटर और मुरैना के पूर्व विधायक के भाई की गाड़ी से भी हूटर जब्त किया गया है। एडीशनल एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर चलेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Morena / मुरैना में 112 वाहनों का किया चालान, 1.26 लाख समन शुल्क वसूला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.