scriptगर्माया पकौड़ी मामला:बोले बेरोजगार,मोदी जी हमारे पकौड़े तो कोई खरीद ही नहीं रहा | youth protest pakoda issue in moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

गर्माया पकौड़ी मामला:बोले बेरोजगार,मोदी जी हमारे पकौड़े तो कोई खरीद ही नहीं रहा

फ्रीडम फाइटर संगठन ने भाजपा अधक्ष्य अमित शाह के बयान को लेकर आलोचना स्वरुप ताड़ीखाना बाजार में पकौड़े बेचकर विरोध जताया।

मुरादाबादFeb 07, 2018 / 03:26 pm

jai prakash

moradabad news
मुरादाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रोजगार के विकल्प के रूप में पकौड़े की चर्चा के बाद ये मुद्दा पूरी तरह राजनीतिक बनता जा रहा है। जिसमें इसे भाजपा के रोजगार देने के वाडे से मुकरना बताया जा रहा है। इसी को लेकर आज शहर में फ्रीडम फाइटर संगठन ने भाजपा अधक्ष्य अमित शाह के बयान को लेकर आलोचना स्वरुप ताड़ीखाना बाजार में पकौड़े बेचकर विरोध जताया। जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार युवकों ने पकौड़े तले और एक ज्ञापन भी प्रधानमंत्री को भेजकर बेरोजगार युवकों के लिए युप्युक्त रोजगार देने की अपील की।
पुलिस करती रही चेकिंग,मुरादाबाद में सर्राफा व्यापारी से एक करोड़ की लूट

मुरादाबाद जनपद में सड़क हादसे के बाद एक अनोखा मामला देखने को मिला।

फ्रीडम फाइटर संगठन के जिला प्रभारी मनोज प्रजापति ने कहा की भाजपा अधक्ष्य अमित शाह ने पकौड़े को जो रोजगार का साधन बताया है। वो सही है,लेकिन हमारे पकौड़े टन कोई खरीद ही नहीं रहा। वो कच्चे पक्के बन रहे हैं। उन्होंने कहा की अगर सरकार को बेरोजगारों की इतनी फ़िक्र है तो उन्हें बिना किसी गारंटी पांच पांच लाख रूपए लोन दिलाये। यही नहीं फ्रीडम फाइटर संगठन उन्हें बेरोजगार युवकों की सूची दे देगी। मनोज प्रजापति ने कहा की प्रदेश में बारह लाख से अधिक बीएड बेरोजगार हैं,इसके अलावा और भी कई प्रोफेशनल डिग्री धारी बिना काम के घूम कर रहे हैं,इन्हें जल्द से जल्द रोजगार दिलाया जाए।
यहां बता दें की पिछले दिनों प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने पकौड़े बेचने को भी रोजगार के साधन के रूप में अपनी तरह से परिभाषित किया था। जिसका विपक्ष समेत कई संगठनों ने विरोध शुरू किया था। खासकर युवा वर्ग में इसको लेकर ख़ासा नाराजगी भी देखने को मिल रही है। वहीँ अब अमित शाह द्वारा भी प्रधानमंत्री की बात को जायज ठहराने का मामला अब और तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष के नेता पी चिदम्बरम के बयान पर अमित शाह ने राज्यसभा में बयान दिया था। लेकिन अब युवाओं के विरोध के बाद खुद भाजपा नेताओं को जबाब देते नहीं बन रहा है।

Hindi News / Moradabad / गर्माया पकौड़ी मामला:बोले बेरोजगार,मोदी जी हमारे पकौड़े तो कोई खरीद ही नहीं रहा

ट्रेंडिंग वीडियो