यह भी पढ़ें
कोरोना वायरस से मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए नहीं मिल रहे कंधे तो इन नंबरों पर करें कॉल, सिविल डिफेंस की टीम कराएगी अंतिम संस्कार
up police news वीडियो में देखने से पता चलता है कि पुलिस एक युवक को पहले सारे राह पकड़ती है और जब युवक भागने की कोशिश करता है तो पुलिस उसे खींचकर ले जाती है। इसके बाद युवक की बेरहमी से पिटाई की जाती है। इस दौरान युवक के परिवार की एक महिला पुलिस की इस करतूत का विरोध करती है तो पुलिसकर्मी महिला को भी थप्पड़ जड़ देते हैं। यह भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश के गाँव-गाँव तक कोरोना का फैलना बहुत चिंताजनक : अखिलेश यादव
पुलिस वाले जब इस युवक को खींच रहे थे तो कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया। बाद में यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि युवक बिना मास्क के घूम रहा था । जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता कर दी इसलिए उसको खींच कर लाना पड़ा.पुलिसकर्मियों ने हद कर दी पार
सीसीटीवी कैमरा में जो घटना रिकॉर्ड हुई है उसमें पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। सिर्फ बर्बरता ही नहीं बल्कि पुलिस बदमाशी पर भी उतर आई। युवक को पीटने के बाद जब वह नीचे गिर गया तो इंस्पेक्टर ने अपनी पिस्टल निकाल ली और गोली मारने के अंदाज में पिस्टल भी तान दिया।
यह भी पढ़ें