होटल में घुसकर बदमाश देर रात संचालक को गोली मारकर एेसे हुए फरार, कारोबारी की हालत गंभीर- देखें वीडियो
दिसंबर में मारा गया था छापा
कभी सूबे में आतंक की नर्सरी के रूप में आजमगढ़ कुख्यात था,लेकिन अब उसका नया ठिकाना वेस्ट यूपी हो गया है। इसका खुलासा दिसम्बर 2018 में एनआईए और अन्य एजेंसियों के अमरोहा में छापे में हुआ था। जिसमें आंतकी संगठन आईएसआईएस का कनेक्शन सामने आया था। एनआईए ने अमरोहा से मुफ़्ती सुहैल को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके आलावा नौगांवा सादात से दो सगे भाइयों सईद व् रईस को भी गिरफ्तार किया था। इनके पास से काफी मात्रा में हथियार और आतंकी साहित्य मिला था। जिसके बाद लगातार मंडल में कई दिन तक एजेंसियों ने सर्च ओपरेशन चलाकर कई लोगों से पूछताछ की थी।
सोशल मीडिया पर नजर
लेकिन अब पुलवामा अटैक के बड़ा एकाएक पाकिस्तान और आतंकियों के समर्थन में जिस तरह मुस्लिम नौजवानों की पोस्ट आ रहीं हैं। उसने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। क्यूंकि तब ये बात सामने आई थी कि मुफ़्ती सुहैल ने सोशल मीडिया के जरिये अपना बड़ा नेटवर्क पूरे वेस्ट यूपी में तैयार कर लिया है। फ़िलहाल अब एक बार फिर से मुफ़्ती सुहैल के सम्पर्क में रहे लोगों का रिकॉर्ड खंगाल रहीं हैं। जिसमें सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है।