नमाज पढ़ने के बाद यूसुफ गया था कब्रिस्तान
नागफनी के दौलत बाग मेराज वाली गली निवासी यूसुफ उर्फ भोला के पिता रफीक की 21 अक्तूबर को मौत हो गई थी। उनके शव को कब्रिस्तान में दफनाया गया था। शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने के बाद यूसुफ कब्रिस्तान में पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने गया था। यूसुफ के भाई मोहसिन ने बताया कि दोपहर वह फातिहा पढ़ रहा था। तभी सभी हमलावर कब्रिस्तान पहुंच गए।चाकू से किए ताबड़तोड़ हमले
आरोपियों ने यूसुफ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले करने शुरू कर दिए, जिसमें वह लहूलुहान हो गया। मौके पर भीड़ लग गई तो पार्षद ने तमंचा निकाल लिया और फायरिंग कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। सूचना मिलने पर यूसुफ के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें