सात साल पहले हुई थी शादी
थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गतौरा निवासी नरेश यादव ने अपनी बेटी नीलम की शादी सात साल पहले हापुड़ जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र के सपनावत निवासी अवधेश (30) के साथ की थी। पति से अनबन होने के कारण नीलम करीब एक साल से मायके में रह रही थी।
थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गतौरा निवासी नरेश यादव ने अपनी बेटी नीलम की शादी सात साल पहले हापुड़ जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र के सपनावत निवासी अवधेश (30) के साथ की थी। पति से अनबन होने के कारण नीलम करीब एक साल से मायके में रह रही थी।
युवक बुधवार को आया था ससुराल
अवधेश निजी दूध डेयरी में नौकरी करता था। वह बुधवार को ससुराल आया था और उसने अपने ससुर से कहा कि वह नीलम को बुलाने आया है। नीलम को मेरे साथ भेज दो। बताया जा रहा है कि नीलम के पिता नरेश और परिवार के अन्य परिजनों कहा कि वह अपने परिवार के लोगों को बुलाकर लाएं।
अवधेश निजी दूध डेयरी में नौकरी करता था। वह बुधवार को ससुराल आया था और उसने अपने ससुर से कहा कि वह नीलम को बुलाने आया है। नीलम को मेरे साथ भेज दो। बताया जा रहा है कि नीलम के पिता नरेश और परिवार के अन्य परिजनों कहा कि वह अपने परिवार के लोगों को बुलाकर लाएं।
यह भी पढ़ें
यूपी में ठंड के बीच कोहरे का कहर, बारिश बढ़ाएगी आफत, जानें IMD अपडेट
फंदे पर लटका मिला युवक का शवउनके सामने ही बातचीत की जाएगी। इसके बाद ही नीलम को भेजा जाएगा। शुक्रवार की रात खाना कर सभी बरामदे में सो गए थे। इस दौरान अवधेश कमरे में चला गया। उसने गले में रस्सी का फंदा डालकर पंखे के कुंडा पर लटक गया। रात करीब 11 बजे साली नीरज जाग गई। उसने देखा कि उसने बहनोई चारपाई पर नहीं हैं। उसने परिवार के लोगों को जगा दिया और कमरे में जाकर देखा। तब अवधेश फंदे से लटका हुआ था।
परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और अवधेश के परिवार के लोगों को दी। शनिवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लटकने से मौत होने की पुष्टि हुई है। थाना प्रभारी के के वर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।