दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस तो ग्रामीणों ने कर दिया ऐसा ‘सलूक’
नई बहस शुरू
शिवा सिंह के इस एक्शन को लेकर देश ही नहीं दुनिया में नयी बहस शुरू हो गयी है। शिवा के पिता और पूर्व रणजी खिलाडी अजीत सिंह ने शिवा के प्रयोग को सराहा है,उनके मुताबिक आज बैट्समैन नए तरह के शॉट्स खेल रहे हैं, रिवर्स स्वीप से लेकर कई तरह के नए शॉट्स ऐसे में बॉलर को भी मौका मिलना चाहिए। उनके मुताबिक क्रिकेट में ये नियम है कि एक बॉलर 6 गेंदे एक ही एक्शन से फेंकेगा अगर बीच में एक्शन चेंज करेगा तो वो डेड बाल होगी। उस नियम से अंपायर ने सही किया। लेकिन अब तेज क्रिकेट के दौर में बॉलर के हितों को भी देखकर बड़े खिलाड़ियों और बोर्ड को फैसला लेना चाहिए।
यूपी के इस शहर की हवा हुई इतनी जहरीली कि अब बंद कराने पड़े ईंट भट्टे
एकदम नया है एक्शन
360 डिग्री अपनी तरह का बिलकुल नया एक्शन है,इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के इयान चैपल ने अंडर आर्म बाल फेंकी थी। लेकिन अब शिवा का एक्शन जिस तरह का है उससे बल्लेबाज के लिए शॉट्स में थोड़ी दिक्कत हो सकती है।
भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने पर इस खिलाड़ी का उसके गांव में ऐसे हुआ स्वागत
ये है एक्शन
इस एक्शन में शिवा जोकि बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं अपने रनप में आते हुए ठीक क्रीज से पहले उछलकर पूरा घूम कर गेंद फेंक रहे हैं। जिसे अंपायर ने डेड बाल घोषित कर दिया। वहीँ शिवा ने इस एक्शन को आगे जारी रखने की बात कही है। उनके मुताबिक इससे निश्चित रूप से रन बचेंगे और इस एक्शन के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।