महिला ने दूसरे प्रेमी की मदद से युवक की गर्दन पर चाकू से हमला किया और मरा समझकर दोनों फरार हो गए। घायल को दोस्तों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में महिला और उसके दूसरे प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है।
जानें पूरा मामला
अलीगढ़ के थाना गभाना क्षेत्र के टमकोली गांव निवासी ताहिर अली ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। ताहिर के तहेरे भाई सनद खान ने बताया कि तीन साल पहले उसके भाई की इंस्टाग्राम के माध्यम से कांशीराम नगर की रहने वाली युवती से हो गई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। ताहिर युवती का इतना दीवाना था कि वह घर से बिना बताए मुरादाबाद में आकर रहने लगा। यहां वह ट्रैक्टर चालक के तौर पर काम करता था। वह यहां प्रेमिका के साथ बिना शादी के ही रहने लगा। करीब तीन साल तक दोनों के बीच संबंध ठीक रहे। इस बीच उसका कभी-कभार परिजनों से संपर्क भी होने लगा था।
आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से युवती की दूसरे युवक से नजदीकियां बढ़ने लगी। वह अक्सर घर आता था और उसके साथ समय गुजारता था। ताहिर को यह बात नागवार गुजरी। ताहिर ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इसे लेकर आए दिन उसका युवती से विवाद होने लगा। मंगलवार को रात करीब आठ बजे युवती ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर ताहिर अली की गर्दन रेत दी।
इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। ताहिर जिसका ट्रैक्टर चलाता है, उसने ही उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। गले से खून बहने के कारण ताहिर अली की हालत गंभीर बनी हुई है। ताहिर की तरफ से युवती और एक अन्य के खिलाफ मझोला थाने में तहरीर दे दी गई है। प्रभारी निरीक्षक मझोला केके वर्मा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
शादीशुदा है युवती
ताहिर अली के भाई समद खान का कहना है कि युवती पहले से ही शादीशुदा है। उसके पास कई युवकों का आना-जाना रहता है। जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद भी युवती ने काफी ड्रामा किया है। वह ताहिर अली पर हमला करने के लिए आई थी। यहां बात नहीं बनी तो जिला अस्पताल से बाहर उसने अपने झूठा मुकदमा लिखाने के लिए अपने कपड़े भी फाड़ लिए थे।