मुरादाबाद

UP Rains: यूपी में आज कहां-कहां होगी बारिश? IMD ने जारी की लिस्ट, जानें कब होगी मानसून की विदाई?

UP Rains Today: यूपी में मानसून इस साल काफी सक्रिय रहा है। मगर अब धीरे-धीर इसके विदा होने का समय करीब आ रहा है। हालांकि, IMD के अनुसार, अभी भी यूपी के कई जिलों में मॉनसूनी बारिश की संभावना बनी हुई है।

मुरादाबादSep 28, 2024 / 06:37 am

Mohd Danish

UP Rains: यूपी में आज कहां-कहां होगी बारिश?

UP Rains Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून इस साल काफी सक्रिय रहा है। मगर अब धीरे-धीर इसके विदा होने का समय करीब आ रहा है। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अभी भी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मॉनसूनी बारिश की संभावना बनी हुई है। खासतौर पर पूर्वी और मध्य यूपी में अगले कुछ दिनों तक बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश देखने को मिलेगी। इस बीच IMD ने बताया है कि प्रदेश में आज कहां-कहां बारिश हो सकती है?

यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, रामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, मुरादाबाद, कन्नौज, संभल, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बिजनौर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

जानें कब होगी यूपी से मानसून की विदाई?

मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी में मानसून की विदाई तब मानी जाएगी जब हवाएं शुष्क हो जाएंगी और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी रुक जाएगी। तब तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में छिटपुट बारिश होती रहेगी।

Hindi News / Moradabad / UP Rains: यूपी में आज कहां-कहां होगी बारिश? IMD ने जारी की लिस्ट, जानें कब होगी मानसून की विदाई?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.