1 से 4 फरवरी तक बारिश के आसार
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के 22 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी किया है। गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही रही। तराई इलाकों में अभी दो दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 1 फरवरी को सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिम में बूंदाबांदी के बाद एक और शक्तिशाली विक्षोभ पूरे प्रदेश में तीन से 4 फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश कराएगा। यह भी पढ़ें