मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना जताई है, जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है। 13 नवंबर को प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है, लेकिन तराई बेल्ट में घना कोहरा छाया रह सकता है। अभी दिन में धूप और रात में हल्की-फुल्की ठंडक महसूस की जा रही है। फिलहाल प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है। प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान अब 20℃ से भी नीचे आ गया है।