मुरादाबाद

इस तारीख तक नहीं मिलेगी बारिश और ठंड से राहत, मौसम विभाग ने इन इलाकों में जारी किया अलर्ट

एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।

मुरादाबादFeb 20, 2019 / 10:00 am

jai prakash

इस तारीख तक नहीं मिलेगी बारिश और ठंड से राहत, मौसम विभाग ने इन इलाकों में जारी किया अलर्ट

मुरादाबाद: फरवरी के शुरुआत के साथ बिगड़ा मौसम का मिजाज थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार बादल, बारिश और ओलों के चलते अभी भी मौसम में कड़ाके की ठंड है। बुधवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। वहीँ एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। जिसमें अगले एक सप्ताह तक बारिश और ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं जताई गयी है। इसके पीछे पश्चिमी विक्षोभ बड़ा कारण बताया जा रहा है।

देश की पहली रीजनल मैट्राे ट्रेन काे हरी झंडी, दिल्ली-गाजियाबाद आैर मेरठ हाेंगे कनेक्ट
इतने दिन होगी बारिश
स्थानीय मौसम विभाग अधिकारी निसार अहमद ने बताया कि सोमवार से लगातार बादल बन बिगड़ रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रीय है। जिस कारण अगले एक सप्ताह तक मौसम नहीं खुलेगा। जिसमें बारिश और ओले की पूरी संभावना है। बुधवार को भी जमकर बारिश की बात कही गयी है।

Pulwama attack: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बयान, एक घंटे भी भारत के सामने नहीं टिक पाएगा पाकिस्तान

बढ़ गयी ठंड
जनवरी के बाद ठंड कम होने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को काफी निराश होना पड़ा है। क्यूंकि फरवरी के पहले सप्ताह से लगातार हर दूसरे दिन बारिश और बादल के चलते तेज हवाओं ने ठंड से तो बिलकुल भी राहत नहीं दी है। जिस कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है। बीते 24 घंटे में 3.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है।

 

Hindi News / Moradabad / इस तारीख तक नहीं मिलेगी बारिश और ठंड से राहत, मौसम विभाग ने इन इलाकों में जारी किया अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.