मुरादाबाद

Kundarki By Election: कुंदरकी सीट पर वोटिंग आज, 3.83 लाख वोटर करेंगे मतदान, SP-BJP के बीच कड़ा मुकाबला

Kundarki By Election: यूपी के मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट (Kundarki By Election) पर उपचुनाव हो रहे हैं। सुबह 7 बजे से 225 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो जाएगी। वोटिंग के लिए 436 बूथ बनाए गए हैं। 3.83 लाख वोटर इन बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

मुरादाबादNov 20, 2024 / 07:02 am

Mohd Danish

Kundarki By Election: कुंदरकी सीट पर वोटिंग आज..

Kundarki By Election 2024: मुरादाबाद के कुंदरकी उपचुनाव (Kundarki By Election) आज बुधवार सुबह सात बजे से शाम पांच तक मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने मतदान के लिए 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दौरान सभी सार्वजनिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि सपा और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें

पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी के मौसम में होगा बड़ा बदलाव, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

कुंदरकी विधानसभा सीट (Kundarki By Election) पर मतदान कुछ देर में शुरू हो जाएगा। कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुईं 436 पोलिंग पार्टियां देर रात तक बूथों पर पहुंच गईं। क्षेत्र के 3,84,673 मतदाता बुधवार को 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कस्बे से लेकर गांवों तक सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Hindi News / Moradabad / Kundarki By Election: कुंदरकी सीट पर वोटिंग आज, 3.83 लाख वोटर करेंगे मतदान, SP-BJP के बीच कड़ा मुकाबला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.