मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश पुलिस को मिले 74 नए डिप्टी एसपी, सीएम योगी ने पुलिस अकादमी में ली परेड की सलामी

Uttar Pradesh Police: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज मुरादाबाद के दौरे पर रहे। सीएम योगी सुबह 10:40 बजे मुरादाबाद पहुंचे। सीएम योगी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे डिप्टी एसपी के बैच की पासिंग आउट परेड की सलामी ली।

मुरादाबादSep 02, 2024 / 08:11 pm

Mohd Danish

Uttar Pradesh Police

Uttar Pradesh Police: मुरादाबाद की अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर 74 डिप्टी एसपी पास आउट हुए। इनमें 18 महिला एवं 56 पुरुष अधिकारी शामिल हैं। प्रशिक्षु प्रखर पांडेय को सर्वांग सर्वोत्तम का पुरस्कार दिया गया। साथ ही सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने एक साल से अधिक समय से इनडोर-आउटडोर का प्रशिक्षण ले रहे 74 पुलिस उपाधीक्षकों को चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी ने यूपी पुलिस को बताया देश का मॉडल, कहा- सुदृढ़ कानून व्यवस्था से यूपी बना आदर्श

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी मनायोग से काम करें। पुलिस सेवा में चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती हैं। पुलिस बल को हमेशा मुकाबले में डटकर खड़े रहना तथा कर्तव्य की बेदी पर स्वयं को अर्पित करना ही होता है। उत्तर प्रदेश सुशासन के एक मॉडल के रूप में देश के अंदर देखा जा रहा है। इसमें एक बड़ी भूमिका उत्तर प्रदेश के हमारे बहादुर जवानों के द्वारा निष्ठा से की गई सेवा का है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / उत्तर प्रदेश पुलिस को मिले 74 नए डिप्टी एसपी, सीएम योगी ने पुलिस अकादमी में ली परेड की सलामी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.