मुरादाबाद

UP Rain Alert: पिछले 24 घंटे में हुई सीजन की सबसे तेज बारिश, टूटा ये अनोखा रिकॉर्ड, अक्टूबर तक बरसेंगे मेघ

UP Rain Alert Today: यूपी में 15 सितंबर से वापसी करने वाला मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। ऐसा बंगाल की खाड़ी में एक के बाद एक बन रहे चक्रवात की वजह से हुआ है। पिछले 24 घंटे में इस सीजन की सबसे अधिक 46 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

मुरादाबादSep 13, 2024 / 07:40 am

Mohd Danish

UP Rain Alert: पिछले 24 घंटे में हुई सीजन की सबसे तेज बारिश

UP Rain Alert News: मौसम विभाग के अनुसार इस बार अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक बारिश का क्रम रुक-रुककर जारी रह सकता है। मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार पिछले पांच वर्षों में पहली बार ऐसा मौसम बना है, जिसमें मानसून की सक्रियता पांच सितंबर के बाद भी लगातार बनी हुई है।
इसकी मुख्य वजह बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवात और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं हैं। यही वजह है कि इस बार बारिश ज्यादा दिनों तक चलेगी और ठंड का समय जल्दी शुरू हो जाएगा। पिछले सीजन की अपेक्षा इस सीजन में अभी तक 92 मिमी बारिश अभी तक ज्यादा हो चुकी है।
इस बार पिछले सीजन की अपेक्षा अभी तक ज्यादा बारिश हो चुकी है। पिछले वर्ष कुल बारिश 598.6 मिमी हुई थी, इस बार अभी तक 688 मिमी बारिश हो चुकी है। इससे पहले वर्ष 2022 में पूरे सीजन में कुल बारिश की मात्रा 807.5 मिमी दर्ज हुई थी। सीजन में 550 मिमी से ऊपर बारिश आदर्श मानी जाती है।
बारिश की वजह से यूपी के मुरादाबाद शहर की कई सड़कों पर जलभराव हो गया। बीच में जब बारिश बंद हुई तो लोगों की भीड़ सड़क पर निकल पड़ी। इससे जाम भी लगा। वहीं बारिश और तेज हवाओं की वजह से कई मोहल्लों की बिजली भी गुल रही।

Hindi News / Moradabad / UP Rain Alert: पिछले 24 घंटे में हुई सीजन की सबसे तेज बारिश, टूटा ये अनोखा रिकॉर्ड, अक्टूबर तक बरसेंगे मेघ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.