उत्तराखंड और हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बर्फबारी होने की उम्मीद है। अतुल कुमार सिंह के अनुसार, इन पहाड़ी इलाकों से हो कर आने वाली हवा सर्द होगी। साथ ही हवा की गति ज्यादा होने से प्रदूषण की परत भी हट जाएगी। ऐसे में दिन के तापमान में तेज और रात के तापमान में हल्की गिरावट होगी।