मुरादाबाद

UP Weather: मुरादाबाद समेत कई जिलों में कोल्ड-डे, हाड़ कंपाने वाली ठंड का अलर्ट

UP Weather News: मौसम विभाग ने आज 7 जनवरी को मुरादाबाद समेत कई जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है। साथ ही कुछ जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।

मुरादाबादJan 07, 2025 / 08:16 am

Mohd Danish

UP Weather: मुरादाबाद समेत कई जिलों में कोल्ड-डे..

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है। साल की शुरुआत से ही यूपी के ज्यादातर जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को यूपी के ज्यादातर जिलों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है। मंगलवार को मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में तापमान और नीचे जा सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 10 जनवरी तक लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी।

ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत

यूपी में मौसम पूरी तरह से बिगड़ गया है। प्रदेश के सभी जिले सोमवार को घने कोहरे की चादर में डूबे दिखे। कोहरा कहीं पर कम तो कहीं पर ज्यादा दिखा पर ज्यादातर जिलों में दृश्यता शून्य रिकॉर्ड की गई। मुरादाबाद सहित आसपास के जिलों में घना कोहरा देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक दो दिन ऐसे हालत बने रह सकते हैं।

हाड़ कंपाने वाली ठंड का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अरब सागर से आ रही नमी की वजह से प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव आने वाला है। पश्चिमी यूपी में मंगलवार को बूंदाबांदी के संकेत हैं। 7 जनवरी से फिर से ठंड और कोहरे में बढ़ोतरी के संकेत हैं। इस बाच मौसम विभाग न हाड़ कंपाने वाली ठंड का अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: मुरादाबाद समेत कई जिलों में कोल्ड-डे, हाड़ कंपाने वाली ठंड का अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.