मौसम विभाग का अलर्ट (UP Rain Alert)
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 6 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिम में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 6 और 7 सितंबर को प्रदेश में बारिश हो सकती है।
6 सितंबर को इन जिलों में रेन अलर्ट (UP Rain Alert)
रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, महोबा, झांसी, ललितपुर जिले में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इनके अलावा लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, तथा उनके आसपास भी हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।