मुरादाबाद

UP Weather Alert: आज चलेगी मौसम की आंख मिचौली, कहीं बारिश तो कहीं धूप निकलने के आसार

UP Weather Alert: यूपी में मानसून अब अरब सागर की ओर बढ़ रहा है। यानी मानसून अब कुछ दिनों में विदा हो सकता है। पश्चिमी यूपी से मानसून की विदाई हो चुकी है। हालांकि पूर्वी यूपी इसका असर अब भी देखा जा रहा है। नतीजन कुछ जगहों पर अब भी बारिश का दौर जारी है। आज भी कुछ क्षेत्रों में बादल बरस सकते हैं।

मुरादाबादOct 10, 2024 / 06:33 am

Mohd Danish

UP Weather Alert

UP Weather Alert: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नए कम दबाव क्षेत्र के असर से आज प्रदेश के कई पूर्वी जिलों में कहीं छिटपुट तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और प्रदेशवासियों को उमस से राहत मिलेगी।

यूपी के इन जिलों में हो सकती है बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के अमरोहा, संभल, उन्नाव, कानपुर, प्रयागराज, हरदोई, बरेली, रामपुर, फतेहपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ समेत पूर्वी यूपी के गोरखपुर, देवरिया, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर में गुरुवार को बारिश होने के आसार हैं।

अक्टूबर की बारिश से मिलेगा गर्मी से राहत

प्रदेश में उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है, लेकिन अक्टूबर की यह बारिश लोगों को काफी हद तक राहत देगी। हालांकि, बारिश के साथ-साथ वज्रपात का खतरा भी बना हुआ है। इसलिए किसानों और आम नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather Alert: आज चलेगी मौसम की आंख मिचौली, कहीं बारिश तो कहीं धूप निकलने के आसार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.