जावेद अब्दी ने क्या कहा ?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जावेद अब्दी ने कहा “मैं आज ही आया हूं और विभिन्न स्थानों पर घूम रहा हूं। अब, मैं भी यहां हूं। ऐसा लगता है कि यह एकतरफा चुनाव है जिसमें कोई वास्तविक प्रतिस्पर्धा नहीं है। जहां तक धमकियों और डराने-धमकाने की बात है, जब किसी को पता चलता है कि वह हार रहा है, तो वह हर तरह के हथकंडे अपनाता है।”जो लिबास से पहचाने जाते थे उन्होंने अपने कपडे बदल लिए
सपा राष्ट्रीय सचिव मौलाना अब्दी ने आगे कहा कि गांव की एक कहावत है मरता क्या नहीं करता। जो लिबास से पहचाने जाते थे उन्होंने अपने कपडे बदल लिए हैं। गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं। मुसलमान ही नहीं पूरी जनता इनसे आजिज है। कोई ऐसा जाती-धर्म, तबका, महिला, नौजवान नहीं है जो पीड़ित नही है। इसी को छुपाने के लिए ये हिन्दू-मुसलमान का बटवारा करके माइंड डाइवर्ट कर रहे हैं। यह भी पढ़ें