मुरादाबाद

UP By-Election 2024: कुंदरकी सीट पर ओवैसी की AIMIM ने उतारा प्रत्याशी, इस चेहरे पर लगाया दांव, बढ़ेगी सपा की मुश्किल!

Kundarki By-Election 2024: लंबे समय से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से जुड़े हाफिज वारिस पर एक बार फिर ओवैसी ने भरोसा जताया है। हाफिज वारिस ने साल 2022 में AIMIM के टिकट पर ही कुंदरकी विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था।

मुरादाबादOct 22, 2024 / 10:26 am

Prateek Pandey

कुंदरकी सीट पर हाफिज वारिस को AIMIM ने उतारा प्रत्याशी

Kundarki By-Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। कुंदरकी में भी उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार को कुंदरकी की सीट पर AIMIM ने अपने उम्मीदवार के नाम से पर्दा हटा दिया है। ओवैसी ने हाफिज वारिस पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए मैदान में उतार दिया है।

सपा की राह हो सकती है मुश्किल

हाफिज वारिस के चुनावी मैदान में आने से कुंदरकी सीट पर उपचुनाव में प्रत्याशियों के बीच में जबरदस्त टक्कर हो सकती है। ओवैसी पिछले कई सालों से लगातार आते जाते रहते हैं। ओवैसी की साख यहां काफी बेहतर बताई जाती है। हो सकता है कि ओवैसी के उम्मीदवार की घोषणा के बाद सपा के लिए मुश्किल थोड़ी बढ़ जाए। कुंदरकी में उपचुनाव के लिए अब तक 32 दावेदारों ने 39 पर्चे खरीदे हैं। सपा और भाजपा ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें

गाजियाबाद में बनाई फुलप्रुफ प्लानिंग, मेरठ में की लूट, शराब सेल्समैन से लूट हुआ सनसनीखेज खुलासा

समाजवादी पार्टी ने अब तक नहीं खोले पत्ते

आपको बता दें कि बसपा ने भी यहां से मुस्लिम प्रत्याशी रिफाकत उल्लाह उर्फ नेता छिद्दा को मैदान में उतारा है जबकि आजाद समाज पार्टी ने हाजी चांद बाबू को उम्मीदवार बनाया है। कुल मिलाकर कुंदरकी सीट पर अब तक तीन राजनीतिक दलों ने मुस्लिम प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। संभावना है कि समाजवादी पार्टी भी इस सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी को उतार सकती है। सपा से पूर्व सांसद एसटी हसन का नाम इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। मुस्लिम प्रत्याशियों की अधिकता के चलते वोट बंट सकते हैं और इससे सपा को परेशानी आ सकती है।

Hindi News / Moradabad / UP By-Election 2024: कुंदरकी सीट पर ओवैसी की AIMIM ने उतारा प्रत्याशी, इस चेहरे पर लगाया दांव, बढ़ेगी सपा की मुश्किल!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.