मुरादाबाद

UP Board Exam 2020: फिजिक्स में कैसे लाएं ज्यादा से ज्यादा नम्बर, बता रहे हैं हमारे एक्सपर्ट

Highlights
-फिजिक्स में फार्मूला और ग्राफ़िक का खूब करें प्रयोग
-उत्तर जरुरत के मुताबिक ही लिखें, ज्यादा लम्बा न खींचें
-गणितीय प्रश्न पूरे नम्बर देगा, इसलिए ऐसे प्रश्नों को जरुर हल करें
-उत्तर को टू द पॉइंट्स लिखें, इससे परीक्षक भी प्रभावित होता है

मुरादाबादJan 21, 2020 / 06:05 pm

jai prakash

मुरादाबाद: यूपी बोर्ड (UP Board 2020 Exam) परीक्षाएं इस बार 18 फरवरी से शुरू हो रहीं हैं, जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। वहीँ इस बार टीम पत्रिका ने भी विद्यार्थियों के लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स से छात्र-छात्राओं के लिए टिप्स लिए ताकि वे उसे परीक्षा के दौरान आजमा कर अधिक से अधिक नम्बर ले आयें। बारहवीं में विज्ञान वर्ग में फिजिक्स (Physics ) यानि भौतिकी ऐसा विषय है जो रोचक होने के साथ ही स्कोरिंग भी है। इसमें कैसे बेहतर अंक लाएं इस बार बता रहे हैं शहर के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रवक्ता गजेन्द्र सिंह।

Viral Video: आरोपी की SHO ने इस तरह कर दी पिटाई कि वीडियो हो गया वायरल, अब हर तरफ हो रही चर्चा
ग्राफ़िक और फार्मूला के रखें ध्यान
गजेन्द्र सिंह के मुताबिक फिजिक्स बेहद स्कोरिंग सब्जेक्ट है, इसमें छात्र-छात्राओं को चाहिए की थ्योरी रटने की वजह उसे प्रैक्टिकल लें। इसमें नुमेरिकल पूरे-पूरे नम्बर दिलाते हैं।लिहाजा उन प्रश्नों को बिलकुल न छोड़ें। इस समय कई तरह के मॉडल पेपर मौजूद हैं उनकी प्रैक्टिस करें साथ ही अगर कहीं भी दुविधा हो अपने शिक्षक से पूछे हैं। अब चूंकि एक ही पेपर है तो लिहाजा मार्किंग भी काफी अच्छी है। इसलिए इसमें रटने के बजाय इसे समझने पर जोर दें। साथ ही परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र आराम से पढ़ें उसके बाद विस्तारित उत्तर दें। ज्यादा न लिखें लेकिन ग्राफिक और फार्मूला पूरा लिखें ये पूरे अंक दिलाएगा।

मुनव्वर राणा की बेटियों पर एफआईआर दर्ज होने से खफा हुए साहित्यकार, शायर मंसूर उस्मानी ने इसे बताया दमन

Hindi News / Moradabad / UP Board Exam 2020: फिजिक्स में कैसे लाएं ज्यादा से ज्यादा नम्बर, बता रहे हैं हमारे एक्सपर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.