मुरादाबाद इस साल बोर्ड परीक्षाओ मे दसवीं व बारहवीं के 95854 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है।
जनपद में कुल परीक्षार्थी 95854
दसवीं में कुल छात्रों का विवरण
रेग्युलर छात्र 27156
रेग्युलर छात्राएं 22527
प्राइवेट छात्र 571
प्राइवेट छात्राएं 258
बारहवीं में कुल परीक्षार्थी
रेग्युलर छात्र 23146
रेग्युलर छात्राएं 20101
प्राइवेट छात्र 1456
प्राइवेट छात्राएं 656
जनपद में कुल परीक्षार्थी 95854
दसवीं में कुल छात्रों का विवरण
रेग्युलर छात्र 27156
रेग्युलर छात्राएं 22527
प्राइवेट छात्र 571
प्राइवेट छात्राएं 258
बारहवीं में कुल परीक्षार्थी
रेग्युलर छात्र 23146
रेग्युलर छात्राएं 20101
प्राइवेट छात्र 1456
प्राइवेट छात्राएं 656
यही नहीं नक़ल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए चारों तहसीलों के 126 परीक्षा केन्द्रों पर 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये हैं। जो परीक्षा के दौरान अपने अपने केन्द्रों का निरिक्षण करेंगे। जनपद में कुल 44 केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील घोषित किये गए हैं। जिसकी निगरनी एसटीऍफ़ कर रही है। सुपर जोन में पूरे जनपद को बांटा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया की पांच सुपर जोन बनाये गए हैं। इसके अलावा आठ जोन,बीस सेक्टर में जनपद को बांटा गया है। जिसमें शिक्षा विभाग के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी रहेंगे। साथ ही छह सचल दस्ते भी लगातार निगरानी करेंगे।
इस बार बोर्ड इतिहास में पहली बार हो रहा है कि सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा हो रही है। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बताया की हर जिले में वहात्सप ग्रुप बना दिया गया है,जिससे परीक्षा केन्द्रों की जानकारी लगातार मिलती रहेगी। उसमें उत्तर पुस्तिका ,प्रश्न पत्र बंटने की भी जानकारी लगातार मिलती रहेगी। यही नहीं खुद डीएम और एसएसपी भी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहेंगे।