दरअसल, यह मामला मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र की एक कालोनी है। मंगलवार करीब तीन बजे तीन युवक एक युवती से प्रेम करने उसके घर के बाहर पहुंच गए। आमना-सामना होते ही तीनों में झगड़ा शुरू हो गया और तीनों युवती को अपनी प्रेमिका बताने लगे। इसके बाद देखते ही देखते तीनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ तमाशा देखती रही, लेकिन किसी ने बीच बचाव नहीं किया। करीब एक घंटे तक यह हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों युवकों के साथ युवती को भी थाने ले गई।
यह भी पढ़ें – शादी के लिए ऐसा उतावलापन, सगाई होते ही मंगेतर को साथ लेकर फुर्र हो गया युवक पुलिस की हिदायत पर समझौते के लिए हुए राजी थाने में भी कोई सा भी युवक मानने को तैयार नहीं था और युवती को अपनी प्रेमिका बता रहा था। इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए तीनों को हिदायत दी और आखिर में सभी ने समझौता कर लिया। इस पुलिस ने आगे कोई विवाद नहीं करने की हिदायत भी दी। फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें – बेटी से डिजिटल रेप करने वाले इंजीनियर पिता को भेजा जेल, पत्नी ने ही दर्ज कराया था केस सभी ने स्वीकार की अपनी गलती इस संबंध में पाकबड़ा थाना प्रभारी मोहित चौधरी का कहना है कि विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। सभी पक्षों ने थाने में अपनी गलती स्वीकार कर ली और आपसी समझौता भी कर लिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। इसलिए कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।